अवैध शराब से भरी हुई स्कॉर्पियो के साथ दो लोगों को आगर पुलिस ने पकड़ा, करवाई जारी
गौरव सरवारिया- आगर मालवा।गुरुवार को आगर कोतवाली पुलिस ने ग्राम तोलाखेड़ी गांव के मार्ग पर घेराबंदी कर अवैध शराब से भरी हुई एक स्कॉर्पियो गाड़ी पकड़ी, गाड़ी में भारी मात्रा में पुलिस को अवैध शराब मिली, पुलिस को देख आरोपी गाड़ी को बीच रोड पर खड़ी कर फरार हो गए, आरोपियों को पकड़ने के लिए सीएसपी मोतीलाल कुशवाहा ने भी जंगल में दौड़ लगा दी, पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया और करीब दो-तीन किलोमीटर दूर जंगल में झाड़ियां से आरोपी को बाहर निकाला।
स्कॉर्पियो गाड़ी में से पुलिस ने 34 देसी मदिरा की पेटी एवं 07 पेटी बीयर बरामद की, पुलिस ने मौके पर नक्शा ए पंचनामा बनाकर शराब से भरी हुई गाड़ी एवं आरोपियों को आगर कोतवाल थाने पर लेकर पहुंची जहां पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
0 Comments